DHANBAD NEWS : जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चे को एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती, स्थिति गंभीर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टुंडी के जीतपुर जाकर बच्चे को लाया एसएनएमएमसीएच

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:21 AM
an image

जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित टुंडी के जीतपुर निवासी आठ वर्षीय पिंटू बेसरा को गुरुवार को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित बच्चे के घर गयी. परिजनों को समझाने बुझाने के बाद बच्चे को एंबुलेंस के जरिए एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंची. मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभाग में पिंटू बेसरा को भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजन उसे रिम्स लेकर जाने से लगातार इनकार कर रहे हैं. परिजनों की मांग पर एसएनएमएमसीएच में ही बच्चे का इलाज किया जा रहा है. पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि पिंटू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वह बेहोशी की हालत में है. बता दें कि तीन दिन पूर्व पिंटू समेत पांच बच्चों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. बुधवार को रिम्स प्रबंधन द्वारा जारी रिपोर्ट में उसके अलावा दुमका की बच्ची शिवानी के जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

आज आ सकती है तीन बच्चों की रिपोर्ट :

रिम्स भेजे गये तीन अन्य बच्चों की रिपोर्ट शुक्रवार को आ सकती है. इसमें टुंडी की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची प्रतिमा कुमारी व गिरिडीह व जामताड़ा के रहने वाले बच्चे शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बुधवार व गुरुवार को छुट्टी होने के कारण तीन बच्चों के रिपोर्ट आने में विलंब हुआ है.

टुंडी में अन्य बच्चों की पहचान करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग :

टुंडी के विभिन्न इलाकों में जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से संभावित अन्य की पहचान करने में जुट गया है. सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम टुंडी के विभिन्न इलाकों में लगातार नजर बनाये हुए है. संभावित मरीज की पहचान करने के लिए टुंडी के सहिया के अलावा सीएचसी के अन्य कर्मियों को कार्य में लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version