बेटी घर से लापता हुई तो पिता ने फांसी लगा कर जान दे दी
आत्महत्या का मामला
निरसा.
निरसा थाना क्षेत्र की खुदिया तीन नंबर कॉलोनी आवासीय परिसर में रहने वाले हाइवा चालक सिकंदर शर्मा ने गुरुवार को अपने आवास में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर निरसा पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. शव को बिहार के जमुई स्थित पैतृक गांव ले जाया गया. आसपास के लोगों ने कहा कि सिकंदर शर्मा की बेटी बुधवार की सुबह अचानक घर से लापता हो गयी तो उसने चारों ओर खोजबीन की. थाना में भी इसकी सूचना दी. कहीं से जब बेटी का पता नहीं चला तो वह खिन्न हो गया. बेटी के लापता होने के सदमे को सिकंदर बर्दाश्त नहीं कर सका और गुरुवार को उसने अपने घर में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गया. उसकी पत्नी ने देखा तो हो हल्ला किया. तब तक उसकी जान जा चुकी थी. मृतक ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी मृतक के पैतृक गांव में रहती है. वहीं दूसरी पत्नी के साथ वह खुदिया तीन नंबर आवासीय कॉलोनी में रहता था. उसकी दूसरी पत्नी से एक पुत्री एवं एक पुत्र है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है