दिन भर उमस भरी गर्मी, शाम में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी

दिन भर बादल छाये रहने और उमस के बाद रविवार की शाम में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आंधी तूफान का अंदेशा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:40 AM

धनबाद.

दिन भर बादल छाये रहने और उमस के बाद रविवार की शाम में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आंधी तूफान का अंदेशा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था. रविवार की शाम के चार बजे के बाद मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया. 4.30 बजे धूल भरी आंधी के साथ आसमान में काले बादल छाने लगे. लेकिन हवाओं में बादल उड़ गये. हल्की बूंदाबांदी होकर रह गयी.

रात में उमस से राहत :

मौसम में आये बदलाव के बाद उमस और गर्मी से लोग बेहाल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बदले मौसम के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा है वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.

आज से बारिश की उम्मीद :

मौसम विभाग की माने, तो पिछले 24 घंटों में निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हुई. उपरोक्त सभी संतुष्ट स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण-पश्चिम माॅनसून 19 मई, 2024 को मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. चक्रवाती परिसंचरण के कारण बादलों के आने का दौर जारी है. मौसम विभाग की माने, तो 20 से बारिश के आसार बन रहे हैं. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version