15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीतमय सुंदरकांड का पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में एकल श्री हरि कथा के 21 व्यासों ने किया सामूहिक पाठ

धनबाद.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में मंगलवार को एकल श्री हरि कथा के 21 राष्ट्रीय व्यासों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ सामूहिक रूप से किया गया. कार्यक्रम में रांची से आये एकल श्री हरि कथा की टीम ने पूरे उत्साह के साथ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में मुख्य व्यास कथाकार संगीता किशोरी, गीता कुमारी, निर्मला कुमारी, राजकिशोर महतो, डमरू धार, जय नारायण, भामिनी भूषण, मनोज महतो आदि ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला समिति की सदस्य उपस्थित थीं. मुख्य वक्ता संजय साहू ने मतदान के लिए जागरूक किया. धन्यवाद ज्ञापन एकल श्री हरि धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष बलराम अग्रवाल ने किया. बताया गया सांस्कृतिक एवं स्वावलंबी जागरण का कार्य आज पूरे भारतवर्ष में एकल श्री हरि के माध्यम से किया जा रहा है. एकल श्रीहरि के अंतर्गत संपूर्ण राष्ट्र में रथ योजना, हनुमान परिवार योजना, शबरी मित्र परिवार योजना, गौ ग्राम योजना व नगर कथा योजना समाज उत्थान के लिए शुरू की गयी है. वर्तमान में लगभग 72 श्री हरि रथ मंदिर है. इसमें श्री राम दरबार विराजमान है. पूजा अर्चना के पश्चात ग्रामवासियों के बीच रामायण एवं महाभारत दिखाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें