दिन में धूपछांव, रात को हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत

आज छाए रहेंगे आंशिक बादल, कल पारा पहुंचेगा 42 के पार

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:17 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

मंगलवार को सुबह की शुरुआत बादलों के बीच हुई, पर दिन चढ़ते ही एक बार फिर तेज धूप निकल गयी. हालांकि हवा में थोड़ी नमी ने राहत दी, पर उमस ने परेशान किया. तापमान एक बार फिर तीन डिग्री बढ़ कर परेशान करने लगा था. इस बीच रात में मौसम ने करवट बदली. अचानक आयी हल्की बारिश से लोगों ने तपती गरमी में राहत महसूस की. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग, रांची के अनुसार बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. बुधवार को भी बादलों के बीच सुबह की शुरुआत होगी, पर दिनभर बादलों का आना-जाना जारी रहेगा. गुरुवार से मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का पारा बढ़ेगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है.

मरीजों की बढ़ी संख्या :

मौसम की तल्खी के बीच बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सबसे ज्यादा परेशानी पेट से संबंधित देखने को मिल रही है. सनबर्न और लू से परेशान लोग इलाज के लिए आ रहे हैं.

स्कूली बच्चे हो रहे परेशान :

गर्मी के बीच स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान हैं. छुट्टी के वक्त उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अभिभावकों की चिंता रहती है कि अपने बच्चों को सुरक्षित अपने घर तक ले आयें.

Next Article

Exit mobile version