DHANBAD NEWS : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में तीन विशेषज्ञ विभागों की ओपीडी शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की टीम 29 अक्टूबर को एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचने वाली है. इधर, एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने अब तक सुपर स्पेशियलिटी को टेकओवर नहीं लिया है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तीन विभागों की ओपीडी सेवा शुरू करने की लिए वैकल्पिक स्थान का चयन किया है. सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग टेकओवर नहीं किये जाने से अगर समस्या आती है, तो पीजी ब्लॉक में ओपीडी सेवा शुरू करने पर विचार किया जायेगा. शनिवार को सुपर स्पेशियलिटी व पीजी ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके लाल, अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया समेत अन्य चिकित्सकों ने पीजी ब्लॉक में तीन विभागों की ओपीडी शुरू करने की संभावनाएं तलाश की. पीजी ब्लॉक में खाली कमरों की जानकारी ली. साथ ही पीजी ब्लॉक के सभी कमरों की सफाई कराने का निर्देश दिया.
न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी व ऑनकोलॉजी विभाग शुरू करने की तैयारी :
एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार आने वाले समय में अस्पताल में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी व ऑनकोलॉजी विभाग की ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय स्तर पर चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. विधानसभा चुनाव के बाद प्रक्रिया पूरी करने के साथ एसएनएमएमसीएच में तीन विशेषज्ञ विभाग की ओपीडी सेवा शुरू होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है