धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रस्ताव का होगा समर्थन : अनुप्रिया पटेल

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता में अवरोधक का कार्य कर रही राज्य सरकार : ढुलू महतो

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 1:41 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार जो भी प्रस्ताव देगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उसका समर्थन करेगी. ये बातें केंद्रीय मंत्री ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो द्वारा संसद के मानसून सत्र में धनबाद जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता के लिए एम्स के निर्माण के लिए उठाये गये सवाल के जवाब में कही है. विदित हो कि सांसद ने लोकसभा सत्र के दौरान धनबाद में एम्स के निर्माण के मुद्दा को प्रमुखता से उठाया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि यदि राज्य सरकार राज्य पीआइपी के तहत धनबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक प्रस्ताव शामिल करती है तो ऐसे प्रस्ताव का मंत्रालय द्वारा समर्थन किया जायेगा. सांसद श्री महतो ने कहा कि जनता के प्रति किए गए वादों को पूरा करने के लिए वह हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं. कहा कि राज्य सरकार द्वारा धनबाद के लिए कोई उच्च स्वास्थ्य सेवा संस्थान का केंद्र को प्रस्ताव नहीं भेजना यह साफ दर्शाता है कि धनबाद की जनता के लिए राज्य सरकार दोहरी मानसिकता रखती है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार की मंशा होते हुए भी धनबाद की जनता बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version