सामान्य प्रेक्षक ने झरिया विस क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित खिंची ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
झरिया. धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित खिंची ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह पंचायत भवन दोबारी में स्थित मतदान केंद्र संख्या 225, 226, डीएवी मध्य विद्यालय झरिया के मतदान केंद्र संख्या 53,54,55 व 56 भी गये. उन्होंने पंचायत भवन दोबारी से सटे भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र को देख सुरक्षित मतदान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने बीसीसीएल एरिया 9 के ओपन कास्ट व्यू प्वाइंट चांद कुइयां कोलियरी, कुजामा कोलियरी तथा ऐना कोलियरी का भी जायजा लिया. ओपन कास्ट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) हेमा प्रसाद, झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम व निर्वाचन शाखा झरिया से नरेंद्र मंडल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है