DHANBAD NEWS : मोबाइल फोन का फ्लैश ऑन कर मतदान का लिया संकल्प
स्वीप एक्टिविटी के तहत गोल्फ ग्राउंड में आर्ट-81 व दिवाली महोत्सव, तीन रंग का बैलून उड़ाकर मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान, रॉक बैंड ग्रुप स्पंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में आर्ट-81 सह दिवाली महोत्सव हुआ. देर शाम तक चले कार्यक्रम में रॉक बैंड ग्रुप स्पंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. तीन रंग के बैलून उड़ाकर मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने सभी को निर्भीक होकर और बगैर प्रलोभन मतदान करने की शपथ दिलायी. सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल फोन का फ्लैश ऑन कर मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया. दूसरी तरफ फूड फेस्टिवल में शहर के कई प्रतिष्ठान के स्टाल लगाये गये थे. यहां भी लोगों ने विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाया. साथ ही पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सोलो संगीत, व डांस, ग्रुप डांस प्रतियोगिता व डिबेट आयोजित की गयी. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, एसएमपीओ विनीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी के अलावा डिस्ट्रिक्ट आईकॉन के अलावा हजारों की संख्या में काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित थे.आर्ट-81 महोत्सव में बताया गया वोट का महत्व :
आर्ट-81 महोत्सव के तहत वोटरों को विभिन्न चित्रों के माध्यम से जागरूक किया गया. प्रदर्शनी में वोट का महत्व बताया गया. चित्र में दिख रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिला भी वोट के प्रति कैसे जागरूक है. एक बूढ़ा व्यक्ति लाठी के सहारे चल रहा है और वोट कर रहा है. इसी तरह 81 चित्र प्रदर्शित किये गये थे. इसमें स्लोगन भी लिखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है