सफाईकर्मियों की छंटनी व डीजल कम देने से आक्रोश चिरकुंडा. चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सफाईकर्मियों ने कर्मियों की छंटनी व वाहन में डीजल कम दिये जाने के विरोध में गुरुवार की सुबह से कचरा उठाव बंद कर दिया है. इसकी सूचना मिलते ही सिटी मैनेजर मुकेश व पायोनियर एजेंसी के सुपरवाइजर मदन बाउरी के आश्वासन पर वार्ता हुई, जिसमें कर्मियों ने शुक्रवार की सुबह से कचरा उठाव पर सहमति जतायी. नप के सफाईकर्मियों व चालकों ने बताया कि पायोनियर एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मियों की छंटनी की जायेगी. कचरा उठाव करने वाले वाहनों में डीजल भी कम दिया जा रहा है. इसके कारण चालकों ने नप कार्यालय परिसर में वाहन लाकर खड़ा कर दिया. इससे कचरा उठाव बंद हो गया. सिटी मैनेजर ने कहा कि शुक्रवार से पूर्व की तरह सफाई कार्य चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है