30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी और छठी कक्षा में एनइपी के अनुसार पाठ्यक्रम लागू

एनइपी के अनुसार एनसीइआरटी ने पाठ्यपुस्तकों में किया बदलाव

वरीय संवाददाता, धनबाद,

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने नयी शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएइ-एसआइ) 2023 के अनुसार, तीसरी और और छठी कक्षा में बदलाव कर दिया है. यह नया पाठ्यक्रम आगामी शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से लागू होगा. इस बदलाव के अनुसार एनसीइआरटी ने पाठ्यक्रम के संशोधन कर दिया है. पाठ्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी सीबीएसइ ने सभी संबद्ध स्कूलों और केंद्रीय विद्यालय संगठन को छठी कक्षा के लिए पाठ्यक्रम ब्रिज कार्यक्रम और तीसरी कक्षा के लिए दिशानिर्देश भी प्रदान कर दिया है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और अभिभावकों को समय सारिणी में संशोधन करने सलाह दी है. तीसरी और छठी कक्षा के समय सारिणी में बदलाव करने की सलाह दी है. बोर्ड ने इन दोनों कक्षाओं के छात्रों को गतिविधि-आधारित शिक्षा में शामिल करने की रणनीति बनाने की सलाह दी है.

इस बदलाव को लेकर एनसीइआरटी लिखा खत :

एनसीइआरटी ने एक खत लिख सीबीएसइ को यह जानकारी दी है. तीसरी और छठी कक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम और नयी पाठ्य पुस्तकें जारी कर दी गयी है. स्कूलों को सलाह दी गयी है कि इन दोनों कक्षाओं में वर्ष 2023 तक एनसीइआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्य पुस्तकों के स्थान पर इस सत्र (2024-25) से जारी पाठ्य पुस्तकों का पालन करें. सीबीएसइ ने अपनी अधिकारिक सूचना में कहा है कि इस नये पाठ्यपुस्तक को लागू करने का मुख्य उद्देश्य एनसीएफ-एसई 2023 के अनुरू पढ़ाई कराई जा सके. सीबीएसइ ने स्कूलों को नये पाछठ्य पुस्तक के अनुसार ही शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण का कार्यक्रम भी आयोजित करना है.

एक अप्रैल से लागू :

सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में एनइपी अभी केवल तीसरी और छठी कक्षा में ही लागू किया गया है. अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें