11 मई को होगी सिंडीकेट की बैठक, राजभवन से मिली इजाजत

अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने, कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने और बॉटनी व जूलॉजी विभाग शुरू करने को लेकर अभी नहीं मिली सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:31 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन को राजभवन से सिंडीकेट की बैठक करने की इजाजत मिल गयी है. मंजूरी मिलने के बाद विवि प्रशासन 11 मई को सिंडीकेट की बैठक करने का निर्णय लिया है. हालांकि राजभवन द्वारा बीबीएमकेयू प्रशासन द्वारा सिंडीकेट के लिए प्रस्तावित सभी एजेंडा के लिए सहमति नहीं दी गयी है. जिन मुद्दों पर सिंडीकेट की बैठक करने के लिए सहमति दी गयी है, उनमें सबसे प्रमुख तीन संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 16 रेगुलर विषयों, दो संबद्ध डिग्री कॉलेजों में दो वोकेशनल कोर्स और दो लॉ कॉलेज में बीए-एलएलबी कोर्स को संबद्धता देने का प्रस्ताव शामिल है. इसके साथ एक नये डिग्री कॉलेज को नव संबद्धता प्रदान करने का प्रस्ताव भी शामिल है. इनके साथ ही शिक्षकों के पे फिक्सेशन करने का प्रस्ताव प्रमुख रूप से शामिल है. इसके साथ ही अनुकंपा पर एक कर्मचारी को रखने, कुछ कर्मचारियों की सेवा विस्तार का प्रस्ताव शामिल है.

कॉलेजों के इन विषयों को मिलेगी संबद्धता :

सिंडीकेट की मंजूरी के अभाव में बीबीएम डिग्री कॉलेज बलियापुर के आठ विषय फिजिक्स, कमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, मैथ, भूगोल, होम साइंस और कुड़माली के साथ बाघमारा कॉलेज के सात विषय जूलॉजी, इंग्लिश, ऊर्दू, संस्कृत, साइकोलॉजी, भूगोल और फिलॉसफी और डीएवी महिला कॉलेज कतरासगढ़ में कॉमर्स में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाया है. इन पर सिंडीकेट की मंजूरी के बाद राज्य सरकार से संबद्धता ली जायेगी. इसके बाद ही इन विषयों में नामांकन शुरू हो पायेगा. इनके साथ ही जीएन कॉलेज व आरवीएस कॉलेज में वोकेशन कोर्स के रूप में बीबीए, धनबाद लॉ कॉलेज और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में बीए-एलएलबी कोर्स को 2024 से शुरू होने वाले सत्र को संबद्धता प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है.

इन मुद्दों पर नहीं मिली है इजाजत :

राजभवन ने विवि द्वारा प्रस्तावित मुद्दों में से तीन एजेंडा पर अभी सहमति नहीं दी है. जिन तीन मुद्दों पर अभी राजभवन ने सहमति नहीं दी है, उनमें अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू करने, कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने और विवि में बॉटनी व जूलॉजी विभाग फिर से शुरू करने का प्रस्ताव शामिल है. इस संबंध में कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि इन मुद्दों पर राजभवन के समक्ष पक्ष रखा गया है, उम्मीद है कि शीघ्र ही इन पर भी सहमति मिल जायेगी.

पीजीआरसी के लिए मिली इजाजत :

राजभवन ने बीबीएमकेयू प्रशासन को पोस्ट ग्रेजुएशन रिसर्च काउंसिल की बैठक करने की इजाजत दे दी है. कुलपति ने बताया कि सोमवार को पीजीआरसी की बैठक के लिए तिथि तय कर दी जायेगी. इस बैठक में हिन्दी विभाग तीन शोधार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूर्व कुलपति द्वारा रद्द करने के आदेश की समीक्षा की जायेगी. बताया जा रहा है कि इन शोधार्थियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version