धनबाद में तबलीगी इज्तिमा शुरू, पहले दिन पहुंचे दो लाख लोग

इज्तिमा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे. पहले दिन झारखंड और बिहार से 65 से 75 हजार लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन सुबह से देर रात तक लगभग दो लाख लोग पहुंच चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 5:15 AM

गोविंदपुर : धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के आसनबनी गांव में तीन दिवसीय तबलीगी इज्तिमा शनिवार से शुरू हो गया. तबलीगी जमात निजामुद्दीन, दिल्ली की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन मौलाना युसूफ, अब्दुल रहीम आदि ने अपने बयान में कहा : दीन से भटके हुए युवा इस्लाम के बताये हुए नेक रास्ते पर चलें. लोग इस्लाम की अच्छाइयों को दुनिया में फैलाएं और बुरे कामों से तौबा करें. इसी में अपना और अपने वतन का हित है.

Also Read: धनबाद : पुराना स्टेशन रोड के रेल क्वार्टरों को एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस जारी, जानें किसे होगी परेशानी

इज्तिमा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे. पहले दिन झारखंड और बिहार से 65 से 75 हजार लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन सुबह से देर रात तक लगभग दो लाख लोग पहुंच चुके थे. बिहार के सभी 38 जिलों व झारखंड के सभी 24 जिलों के लिए बनाये गये 62 शिविर कम पड़ गये. 30 एकड़ से भी अधिक जमीन में फैला आयोजन स्थल रंगबिरंगे टेंटों, सेवा शिविरों, दुकानों, होटलों आदि से गुलजार लग रहा है. कर्बला चौक रांची के हाजी माशूक साहब ने बताया कि जो भी लोग इज्तिमा में भाग ले रहे हैं, वह निजी खर्चे पर आये हैं. निजी खर्चे पर ही खाना-पीना, चाय-पानी ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version