Dhanbad news: परीक्षा में कदाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें : माधवी

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को ले डीसी ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 1:28 AM
an image

धनबाद.

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन और विधि-व्यवस्था को लेकर सोमवार को न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने केंद्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी है. औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़ा जाता है, तो सख्त कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज करायी जाये.

जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. केंद्र में पानी, बिजली, पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी समेत अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा परीक्षा अवधि में सीसीटीवी से निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करने, उनकी पहचान सुनिश्चित करने, समय पर प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

पहचान पत्र से चेहरे का मिलान हो

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, परीक्षार्थी के फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ चेहरे का मिलान करने, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नहीं ले जाने देने, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने तथा परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों का जमावड़ा नहीं लगने देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त स्टैटिक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करें.

ये मौजूद थे :

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी सुमित कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी आदि मौजूद थे.

मैट्रिक के लिए 104 व इंटर के लिए 89 परीक्षा केंद्र बनाये गये

जिले में मैट्रिक की परीक्षा 104 सेंटरों पर होनी है. 28369 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 89 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 26235 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसमें कला के 17438, विज्ञान के 6109 तथा वाणिज्य के 2688 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

प्रश्न पत्र को बैंकों में भेजा गया

प्रश्न पत्रों को धनबाद के बैंकों में भेज दिया गया है. सोमवार की सुबह पहल दिन के परीक्षा का प्रश्न पत्र सेंटर पर पहुंचाया जायेगा. परीक्षा की कॉपी पहले ही सभी केंद्र को दिया जा चुका है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना कंट्रोल को देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version