ब्लास्टिंग कर्मियों के स्थानांतरण को ले प्रबंधन-यूनियन में वार्ता
प्रबंधन-यूनियन की वार्ता
झरिया. पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा यूनिट के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें भौंरा उत्तर और दक्षिण कोलियरी में कार्यरत ब्लास्टिंग गैंग के कर्मियों का भौंरा फोर ए पैच में स्थानांतरण करने को लेकर चर्चा की गयी. उसमें यूनियन प्रतिनिधियों व प्रबंधन के बीच ब्लास्टिंग कर्मियों को फोर ए पैच में स्थानांतरित करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रबंधन द्वारा दर्जनों ब्लास्टिंग कर्मियों का स्थानांतरण भौंरा फोर ए पैच में किया गया था. लेकिन, कर्मियों ने विरोध करते हुए नये कार्यस्थल पर जाने से इंकार कर दिया था. बैठक में यूनियनों के एसके शाही, राजकिशोर सिंह, उदय प्रसाद साहू, रंजीत यादव, निरंजन कालिंदी, धनंजय कुमार सिंह, पीके भट्टाचार्य, एलएन प्रसाद, सुनील सिंह, रुदल पासवान जबकि प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार पांडेय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है