– सीओ की उपस्थिति में हुई वार्ता, 10 दिनों में फैसला पर बनी सहमति
वार्ता पर बनी सहमति
वार्ता में ग्रामीण,प्रशासन ,प्रबंधन तथा आउटसोर्सिंग कंपनी का प्रबंधन
तेतुलमारी. बांसजोड़ा में संचालित साकार मास ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग मे बांसजोड़ा बस्ती के रैयत ग्रामीणों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर वार्ता विफल हो जाने के बाद मंगलवार को पुटकी सीओ विकास रंजन की उपस्थिति में दूसरे दिन मंगलवार को पुनः चारपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में ग्रामीणों की ओर कुछ महिलायें व युवक शामिल थे. वार्ता में आउटसोर्सिंग कंपनी के जय शंकर शर्मा ने 10 दिनों का समय लेते हुए नियोजन पर वर्कआउट करने की बात रखी. इसपर ग्रामीणों की सहमति बनी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक अनूप कुमार राय, एजीएम अरविंद कुमार झा, एरिया मैनेजर सेफ्टी मो आलमगीर, बांसजोड़ा निचितपुर परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे, कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधन प्रशासन आरती, प्रशासन के राहुल कुमार सिंह, ग्रामीणों की ओर से विजय कुमार रवानी, सूरज महतो, विकास सिंह, राजू रवानी, निशा देवी, लूल देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है