बांसजोड़ा के रैयतों की वार्ता विफल, आज बंदी

बांसजोड़ा में संचालित साकार मास ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग में बांसजोड़ा बस्ती के रैयत ग्रामीणों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में वार्ता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 1:15 AM

तेतुलमारी. बांसजोड़ा में संचालित साकार मास ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग में बांसजोड़ा बस्ती के रैयत ग्रामीणों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में वार्ता हुई. वार्ता में प्रशासन, रैयत ग्रामीण, प्रबंधन तथा आउटसोर्सिंग प्रबंधक की उपस्थित थे. ढाई घंटे तक चली मैराथन वार्ता में ग्रामीणों की ओर से सूरज महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में अन्यत्र लोगों को नियोजन दिया गया है, परंतु बांसजोड़ा के रैयतों को आउटसोर्सिंग कंपनी ने नियोजन देने में नजरअंदाज किया है. बांसजोड़ा मौजा की सारी जमीन, घर आउटसोर्सिंग ने बर्बाद कर दिया है. वही साकार मास कंपनी के शंकर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने 108 लोगों को नियोजन दिया जा चुका है. 20 प्रतिशत नियोजन देने पर विचार करने के लिए एक माह का समय मांगा. इस पर ग्रामीणों की सहमति नहीं बनी और वार्ता विफल हो गयी. रैयत ग्रामीणों ने 18 जून को बंदी की घोषणा की है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक अनूप कुमार राय, अपर महाप्रबंधक अरविंद कुमार झा, मो आलमगीर, क्षेत्रीय प्रबंधक भू-संपदा बीबी सिंह, क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी आशुतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधन प्रशासन आरती कुमारी, बासजोड़ा पीओ जीएल धुर्वे, सर्वे अधिकारी एसके मित्रा, प्रशासन की ओर से लोयाबाद थानेदार सत्यजीत कुमार, रैयतों की ओर से सुभाष महतो, विकास सिंह, बद्रीनाथ रवानी, सुनील रवानी, जय सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, विनय कुमार रवानी, नरेश कुमार सिंह, जय सिंह, मंजीत रवानी, रोही रवानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version