झरिया विधायक ने जतायी थी जान बूझ कर परेशान करने की आशंका, जेइ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
dhanbad news
: जमाडा से होनेवाली जलापूर्ति को एक सुनियोजित साजिश के तहत प्रभावित करने के उद्देश्य से जामाडोबा में रविवार की रात को वॉल्व में छेड़छाड़ करते जमाडाकर्मियों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने सोमवार को जोड़ापोखर थाना में शिकायत दी है. श्री राणा ने कहा कि रविवार की रत को पाथरडीह पाइप लाइन में जलापूर्ति की जा रही थी. रात साढ़े ग्यारह बजे जामाडोबा केंद्र की जलापूर्ति को प्रभावित करने के उद्देश्य से कुछ लोग वॉल्व से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसे देखकर कर्मी हो- हल्ला करने लगे. शोरगुल सुन बदमाश भागने लगे, तो कर्मियों ने भौंरा सात नंबर निवासी रवींद्र शर्मा एवं संजय ठाकुर नामक व्यक्ति को पकड़ लिया. श्री राणा ने कहा कि जलापूर्ति के दौरान वॉल्व में छेड़छाड़ होने से पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ जाता है, जिसके दबाव से ज्वाइंटर के खुलने तथा लीकेज की समस्या होती है. 15 दिनों से उसी समस्या के कारण कर्मियों और आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था. जेइ श्री राणा ने बताया कि घटना की सूचना कर्मियों ने रात को जोड़ापोखर पुलिस को फोन दी थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण कर्मियों ने पकड़े गये रवींद्र और संजय को भौंरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पूर्णिमा सिंह ने कहा था- सरकार को बदनाम करने के लिए हो रहा है साजिश : सनद रहे कि पूर्णिमा नीरज सिंह ने जामडोबा जल संयंत्र के निरीक्षण के दौरान तीन दिन पहले विपक्ष के इशारे पर जलापूर्ति ठप कराने का आरोप लगाया था. कहा था कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा षड्यंत्र किया जा रहा है.खुदाई के दौरान जमाडा की पाइप फटी, हंगामा
झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट के निकट रविवार की संध्या गेल इंडिया की गैस की पाइप बिछाने के लिए मशीन से खुदाई करने के क्रम में जेएमसी की जलापूर्ति पाइप फट गयी है, जिस कारण भारी मात्रा में सड़कों पर पानी बह रहा है. उसमें पाथरडीह बस स्टैंड, पांडेय बस्ती, कामिनी कल्याण कॉलोनी, केके गेट, पेट्रोल पंप, चासनाला मोड़ सहित करीब 10 हजार की आबादी को पानी नहीं मिला है. इसके कारण सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 18 दिनों से जमाडा की जलापूर्ति बंद हो जाने के कारण लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, जिसके बाद शनिवार की आंशिक रूप से जलापूर्ति शुरू की गयी, परंतु गेल द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान पाइप फट गयी है, जिस कारण पाथरडीह चासनाला क्षेत्र में जमाडा की जलापूर्ति पूर्ण रूप से दोबारा ठप हो गयी है. जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी-बिजली के लिए नॉर्थ तिसरा कार्यालय का घेराव
: पानी, बिजली,सड़क, फ़ैलते प्रदूषण आदि की समस्या को लेकर गोल्डेन पहाड़ी के लोगों ने सोमवार को नॉर्थ तिसरा कार्यालय का घेराव किया. मुख्य गेट को बंद कर दिया व प्रबंधन विरोधी नारे लगाये. गेट बंद होने से एक घंटा तक़ कार्यालय के कर्मी अंदर में ही फंसे रहे. बाद में ग्रामीणों द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र एनटीएसटी जीनागोड़ा प्रबंधन को सौंपा गया. प्रबंधन द्वारा मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. घेराव करने वालों में शिव कुमार सिंह, संजीत सिंह, सत्येन्द्र गुप्ता, विक्रम सिंह, भोला सहानी, जीतेन्द्र निषाद, नरेन्द्र सिंह, टीके सिंह, गौतम सिंह, दुर्गेश सहाय, अनवर खान, मोला साव, संतोष मास्टर, लाला, विपिन सिन्हा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है