टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट : जनसुनवाई के बाद पुनर्वासन प्रारूप पर होगा फैसला

टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट : जनसुनवाई के बाद पुनर्वासन प्रारूप पर होगा फैसला

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 1:54 AM
an image

टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्रारूप पर जनसुनवाई के पश्चात निर्णय लिया जायेगा और समस्या का समाधान निकाला जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, टासरा के महाप्रबंधक तथा जनप्रतिनिधियों के बीच समाहरणालय के सभागार में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) निर्धारित मानदंडों के आधार पर कार्य करते हैं. इसलिए टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से संबंधित समस्या पर जनसुनवाई के बाद निर्णय लिया जायेगा. वहीं बैठक के दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी तथा महाप्रबंधक टासरा एसके कुरील ने परियोजना के लिए अर्जित की जा रही रैयती भूमि एवं प्रभावित परिवार के विवरण पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि रोहड़ाबांध में 1969 प्रभावित परिवार है. इसमें 1297 टाइटल होल्डर तथा 672 नॉन टाइटल होल्डर परिवार है. जबकि टासरा में 392 प्रभावित परिवार है. इसमें 348 टाइटल होल्डर एवं 52 नॉन टाइटल होल्डर प्रभावित परिवार है. बताया कि टाइटल होल्डर को 75 वर्ग मीटर भूमि पर 50 वर्ग मीटर का 2 बीएचके मकान दिया जायेगा. दो एकड़ जमीन के अधिग्रहण के एवज में प्रभावित कुटुंब के एक सदस्य को सेल में नियोजन या प्रति प्रभावित कुटुंब को एक मुश्त पांच लाख रुपए अथवा 20 वर्षों तक प्रतिमाह 2000 रुपए दिया जायेगा.

जीवन निर्वाह के लिए एक वर्ष तक हर माह मिलेंगे तीन हजार रुपये :

विस्थापित कुटुंब के लिए एक वर्ष की अवधि तक जीवन निर्वाह अनुदान के रूप में तीन हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पूरे वर्ष का एक मुश्त 36 हजार रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा टाइटल होल्डर को 50 हजार रुपए परिवहन खर्च, यदि टाइटल होल्डर के पास पशु बड़ा या छोटी दुकान है, तो उसके निर्माण के लिए 25 हजार रुपये, कारीगर या छोटे व्यापारियों को 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता, 50 हजार पुनर्व्यवस्थापन भत्ता एवं रजिस्ट्री के लिए आवश्यक स्टांप शुल्क दिया जायेगा. टाइटल होल्डर के लिए आवंटित भूमि या मकान प्रभावित कुटुंब की पत्नी और पति दोनों के संयुक्त नाम से होगा. उन्होंने बताया कि नॉन टाइटल होल्डर को भी 50 वर्ग मीटर का घर, प्रत्येक प्रभावित कुटुंब, जो विस्थापित हो रहे हैं, को 50 हजार रुपए परिवहन खर्च तथा विस्थापित परिवार को आवंटित मकान के लिए आवश्यक स्टांप शुल्क और रजिस्ट्री फीस दी जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री शिवाराम बनर्जी, महाप्रबंधक टासरा एसके कुरील के अलावा जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version