टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड का किड्स सेलिब्रेशन
बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया, मिठाइयां बांटी और पुरस्कृत किया
धनबाद.
सरायढेला स्थित टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड ने शनिवार को किड्स सेलिब्रेशन का आयोजन किया. बच्चों ने चित्रकारी, पौधरोपण और फैशन शो में हिस्सा लिया. इस दौरान कंपनी के जोनल प्रबंधक राजेश सिंह ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया, मिठाइयां बांटी और पुरस्कृत किया. इस दौरान सतीश सिंह, प्रसन्ना कर, रोबिन सिंह, अश्विनी कुमार,अभिनव आनंद, छत्रपाल कुमार, राजा मुखर्जी, प्रकाश सिन्हा, माया विश्वास, रूबी जैसवाल, प्रशांत सिंह, राकेश यादव, संतोष कुमार, रौशन सिंह, विकास कुमार वर्मा, आनंद ओझा आदि मौजूद थे.यह भी पढ़ें
एसएस मोटोजेन शोरूम में अल्ट्रोज रेसर की लांचिंग
धनबाद.
एसएस मोटोजेन शोरूम में शनिवार को नयी मॉडल अल्ट्रोज रेसर की लांचिंग की गयी. जेनरल मैनेजर अवधेश झा ने बताया कि नयी मॉडल में लेटेस्ट फीचर दिये गये हैं. तीन वेरियेंट में यह मॉडल उपलब्ध है. मॉडल का एक्स शोरूम प्राइज 9.49 लाख से लेकर 10.99 लाख तक है. मौके पर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक सुधांशु राव, बैंक ऑफ इंडिया के प्रशांत कुमार, कोविंदर सिंह मार्केटिंग हेड, पीएनबी के हसन अली, एचडीबी के रोहन कुमार आदि उपस्थित थे.यह भी पढ़ें
सुकन्या सामाजिक जन सहयोग ट्रस्ट ने मनायी कबीर जयंती
धनबाद.
मटकुरिया छठ तालाब के पास शनिवार को ””सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी”” की ओर से संत कबीर दास की जयंती मनायी गयी. ट्रस्ट की ओर से महिला स्वावलंबन के लिए महिला सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित थे. सर्वप्रथम कबीर दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कमेटी के सचिव अमल दास ने महिलाओं के स्वावलंबन के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशीष चौहान ने की. मौके पर रमाशीष चौहान, अमल दास, जितेंद्र कुमार, मधु देवी, बबिता देवी, किरण चौहान, निर्मला देवी, गीता देवी, राखी सिंह, मालती देवी, पंकज सिन्हा, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है