जोड़ापोखर.
टाटा जामाडोबा कोलियरी पिट 2 में बॉडी चेकर के पद पर कार्यरत एनुल अंसारी (51) की ड्यूटी के दौरान बुधवार की सुबह अचानक गिरने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जामाडोबा सेंट्रल अस्पताल में मृतक के परिजनों, मजदूरों व श्रमिक नेताओं की भीड़ जमा हो गयी. मृतक एनुल अंसारी डिगवाडीह इस्लामपुर बस्ती के रहने वाले थे.टाटा प्रबंधन का कहना है कि ऐनुल अंसारी आज सुबह आठ बजे टू पिट में पार्किंग क्षेत्र के पास अपने सहकर्मियों से बात करते समय अचानक बेहोश हो गए. सहकर्मियों द्वारा तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल, जामाडोबा ले जाया गया. अस्पताल में वे फिर से बेहोश हो गए और डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. दोपहर 12:10 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. खान सुरक्षा महानिदेशालय और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत्यु का संभावित कारण हृदयाघात बताया गया. पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा. इस बीच कंपनी उनके परिवार को हरसंभव सहायता दे रही है.मौत की सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पहुंचे. पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इधर, मजदूर नेता संतोष महतो, एस जिया अहमद, अशोक राय, बेलाल खान आदि भी पहुंचे. अधिकारियों ने टाटा कंपनी के नियम के अनुसार मृतक के आश्रित को मुआवाजा देने का आश्वासन दिया.परिवार में छाया मातम : मृतक अपने पीछे पत्नी मुनेजा खातून, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. पुत्र अफसर अंसारी व कैशर अंसारी दोनों बाहर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. पुत्री गज़ाला परवीन अभी पढ़ाई कर रही है. घटना के बाद परिवार में मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है