22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में धनबाद जिला अंतिम पायदान पर तो पश्चिम सिंहभूम पहले स्थान पर, जानें किस जिले की क्या है स्थिति

इन तीनों ही जिलों में श्वांस संबंधी बीमारी भी बहुत ज्यादा है. धनबाद जिला में अभी सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चार हजार से ज्यादा टीबी के सक्रिय मरीज हैं. इनमें निजी रूप से उपचार कराने वालों की संख्या शामिल नहीं है. पिछले दिनों जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत स्तर पर कराये गये सर्वे में भी कोरोना से ज्यादा टीबी से ग्रसित मरीजों की संख्या ज्यादा पायी गयी थी. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि टीबी मरीजों के लिए कोरोना बहुत घातक है.

Tuberculosis in Jharkhand Hindi धनबाद : यक्ष्मा उन्मूलन अभियान में धनबाद जिला पूरे झारखंड में सबसे अंतिम स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पड़ोसी जिला बोकारो 22वें व गिरिडीह 20वें स्थान पर है. टीबी उन्मूलन को लेकर झारखंड के सभी जिलों की जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार पश्चिम सिंहभूम पहले स्थान पर है, जबकि गोड्डा दूसरे और देवघर तीसरे स्थान पर है. धनबाद, बोकारो व गिरिडीह तीनों औद्योगिक जिला हैं.

इन तीनों ही जिलों में श्वांस संबंधी बीमारी भी बहुत ज्यादा है. धनबाद जिला में अभी सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चार हजार से ज्यादा टीबी के सक्रिय मरीज हैं. इनमें निजी रूप से उपचार कराने वालों की संख्या शामिल नहीं है. पिछले दिनों जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत स्तर पर कराये गये सर्वे में भी कोरोना से ज्यादा टीबी से ग्रसित मरीजों की संख्या ज्यादा पायी गयी थी. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि टीबी मरीजों के लिए कोरोना बहुत घातक है.

सूत्रों के अनुसार, धनबाद जिला में टीबी जांच अभियान की गति बहुत धीमी है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक में टीबी को लेकर जागरूकता अभियान में शिथिलता आयी है. धनबाद जिला में यक्ष्मा पदाधिकारी का पद कई वर्षों से प्रभार में चल रहा है. कर्मियों की भी कमी है. यक्ष्मा विभाग में जो कर्मी पदस्थापित हैं, उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है.

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी मांगी गयी है. कोरोना के कारण भी यक्ष्मा उन्मूलन कुछ प्रभावित हुआ है. खराब प्रदर्शन की समीक्षा होगी. सुधार के लिए कदम उठाये जायेंगे. अच्छा काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.

जिला रैंकिंग मानक

पश्चिम सिंहभूम 01 89

गोड्डा 02 85

देवघर 03 81.6

सरायकेला-खरसावां 04 80.5

खूंटी 05 79.4

रामगढ़ 06 79.2

पाकुड़ 07 77.8

पलामू 08 77.7

जिला रैंकिंग मानक

साहेबगंज 09 77.6

गढ़वा 10 77.6

सिमडेगा 11 76

लोहरदगा 12 75.9

दुमका 13 75.6

रांची 14 74.7

जामताड़ा 15 73.9

पूर्वी सिंहभूम 16 73.4

जिला रैंकिंग मानक चतरा 17 72.1

लातेहार 18 72.1

गुमला 19 72

गिरिडीह 20 71.7

कोडरमा 21 71.4

बोकारो 22 71

हजारीबाग 23 70.9

धनबाद 24 68.3

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें