– हैवी ब्लास्टिंग के बाद हंगामा, कैंप में जाकर लोगों ने कर्मियों को खदेड़ा

मोदीडीह: हिल टॉप आउट सोर्सिग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 5:57 PM

मोदीडीह की हिलटॉप आउटसोर्सिंग का मामला, घरों पर पड़े पत्थर, एक बच्ची घायल

सिजुआ

. मोदीडीह कोलियरी के अधीन 22/12 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में शनिवार को हैवी ब्लास्टिंग के बाद जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित ग्रामीणों ने पैच के अंदर प्रवेश कर कंपनी का कार्य पूरी तरह से ठप करा दिया. वे कैंप में झाडू डंडा लेकर प्रवेश कर गयीं और यहां कार्यरत सभी कर्मियों को खदेड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं जोगता पुलिस तथा सीआइएसएफ के जवानों ने आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझाकर पैच से बाहर से बाहर निकाला. महिलाओं का आरोप था कि शनिवार की दोपहर तेतुलमुड़ी पैच में हैवी ब्लास्टिंग की गयी, जिससे बस्ती के कई घरों में पत्थरों की बरसात हुई. उसके चपेट में आकर सैया नामक एक व्यक्ति की बच्ची घायल हो गयी. उसका इलाज कतरास के एक निजी नर्सिंग होम कराया जा रहा है. सूचना पाकर कंपनी प्रबंधन ने जोगता पुलिस तथा सिजुआ सीआइएसएफ को दी तो जवान भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और सभी को समझा बुझाकर माइंस से बाहर निकाला. लगभग दो घंटों बाद परियोजना का कार्य पुलिस हस्तक्षेप पर चालू हो गया.

डीजीएमएमस की गाइ़ड लाइन के अनुसार हुई है ब्लास्टिंग : प्रबंधन

मोदीडीह कोलियरी के प्रबंधक दशरथ सिंह ने बताया कि परियोजना में शनिवार को जो ब्लास्टिंग की गयी थी, उसमें डीजीएमएस की गाइड लाइन का पालन किया गया है. बच्ची तथा किसी अन्य के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. कहा कि परियोजना के समीप स्थित 6/10 के लोगों को पुनर्वास के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है. कई लोगों को अब तक सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित भी कराया जा चुका है. शेष बचे लोगों के लिए सिजुआ 10 नंबर व पुरानी मोदीडीह कोलियरी ऑफिस के प्रांगण में जगह आवंटित की गयी है. शीघ्र ही लोगों को उक्त स्थल में शिफ्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version