एनजीओ का फॉर्म भरवाने के मामले में शिक्षिका ने मानी गलती
बीएसके कॉलेज मैथन में परीक्षा के दौरान टू फिंगर टेस्ट के विरुद्ध फॉर्म भराने का मामला
वरीय संवाददाता, धनबाद.
बीएसके कॉलेज में अप्रैल माह में यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान छात्राओं से टू फिंगर टेस्ट के विरुद्ध फॉर्म भरवाने वाली शिक्षिका ने अपनी गलती मान ली है. उक्त शिक्षिका ने कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार के समक्ष फिर ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया है. बता दें कि 24 अप्रैल को यूजी सेमेस्टर वन की दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान उक्त शिक्षिका ने एक एनजीओ के फॉर्म पर परीक्षा दे रही छात्राओं से हस्ताक्षर कराया था. बाद में पता चला कि उक्त एनजीओ दुष्कर्म की पुष्टि के लिए कराये जाने वाले टू फिंगर टेस्ट के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसमें समर्थन जुटाने के लिए लड़कियों से फॉर्म भरवा रहा है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका भी उस एनजीओ से जुड़ी हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं को अंधेरे में रख ऐसे फॉर्म पर हस्ताक्षर लिया था. कॉलेज के छात्र नेता ऋतिक चटर्जी ने कुलपति से इसकी शिकायत की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है