संवाददाता, धनबाद,
राज्य से आयी टीम ने सोमवार को भी जिले के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालयों में पढ़ाई की व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया है. जहां कमी दिखी वहां के शिक्षकों को फटकार भी लायी गयी. परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने काे कहा. टीम उत्क्रमित विद्यालय स्वतंत्र भारत भागा पहुंची. यहां पढ़ाई की गुणवक्ता में सुधार का निर्देश दिया. साथ ही जो जिन सामानों का उपयोग नहीं है, ऐसे सामानों को डिस्पोजल करने काे कहा.टीम प्लस टू उच्च विद्यालय रेलवे कॉलोनी भागा पहुंची. यहां प्रोजेक्ट इंपैक्ट के कई इंडिकेटर पर कार्य दिखा. विद्यालय में 15 से 20 साल से पड़े अनुपयोगी सामान का निष्पादन करने व विद्यालय के सौंदर्यीकरण पर ध्यान देने को कहा.
उवि भौंरा में मिली अव्यवस्था :
उच्च विद्यालय भौंरा पहुंची टीम ने कई अव्यवस्था पायी. पूरे विद्यालय टीम को फटकार लगाते हुए सुधार करने को कहा. एक सप्ताह का समय दिया गया. सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया के छात्रावास व विद्यालय भवन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. वार्डेन को चल रहे कार्य के संबंध में एक विस्तृत प्रतिवेदन देने को कहा गया. साथ ही सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व संवेदक को निर्देश दिया गया कि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने में कोई कोताही ना हो.