dhanbadnews: झारखंड राज्य जूडो चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन

26 दिसंबर से रांची में आयोजित होने वाले झारखंड राज्य सब जूनियर व सीनियर जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए धनबाद जिला जूडो ट्रायल का आयोजन बैंक मोड़ धोबाटांड़ में किया गया.इसमें प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:07 AM
an image

धनबाद.

26-27 दिसंबर को रांची में आयोजित होने वाले झारखंड राज्य सब जूनियर व सीनियर जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए धनबाद जिला जूडो ट्रायल का आयोजन बैंक मोड़ धोबाटांड़ में किया गया. यह जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि ट्रायल में सभी खिलाड़ियों के वजन माप, शारीरिक जांच, जूडो टेक्निक व फाइट की जांच के बाद धनबाद जूडो टीम का चयन किया गया.

सब जूनियर टीम ( बालक वर्ग) :

प्रशांत हेंब्रम, दिवाकर कुमार शर्मा, काव्यांश कुमार, आर्यन प्रकाश, उल्लास रंजन, हर्ष कुमार, अर्णव सिंह, सिद्धार्थ सैनी, मोहित कुमार ठाकुर, संघर्ष सुमन, आदर्श राज, प्रेरित कुमार, युवराज सिंह, सत्यम सिंह, मिहिर कुमार झा, युवराज शर्मा, शिवम दे, प्रियांशु राज, राजवीर राज, लक्ष्य कुमार सिंह.

सीनियर ( पुरुष वर्ग ) :

संभव कुमार, सोमनाथ भट्टाचार्यजी,अंकित कुमार, रणवीर ठाकुर, अनिकेत भारद्वाज, संजीव कुमार भारती,देव कुमार राय.

बालिका वर्ग में :

कोमल कुमारी, अर्पणा कुमारी, अणुप्रिया लाल, मानसी कुमारी, अलाफिया जोहा, लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, आरती कुमारी शर्मा.

सभी चयनित खिलाड़ी 25 दिसंबर को रांची रवाना होंगे. जिला जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलूब हाशमी, कोषाध्यक्ष विनय रिटोलिया, दिनेश मंडल, तोराब खान, पंचम लाल शर्मा, अरुण कुमार, संजय रवानी, मनोज सिंह, गणेश कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को आने वाले राज्य प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version