DHANBAD NEWS : म्यूजिक, मस्ती और क्रिएटिविटी के बीच आइआइटी आइएसएम में टेक फेस्ट कांसेटो का आगाज
देश के 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों के 500 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा, पहले दिन रोबो वार रहा छात्रों के बीच मुख्य आकर्षण, जिमखाना ग्राउंड में रेट्रो बैंड की धुनों पर विद्यार्थियों ने की मस्ती
म्यूजिक, मस्ती और क्रिएटिविटी के बीच शुक्रवार से पूर्वी भारत के शिक्षण संस्थानों में सबसे बड़े तीन दिवसीय टेक मैनेजमेंट फेस्ट कांसेटो का शानदार आगाज हुआ है. यह टेक फेस्ट रविवार तक चलेगा. अभी तक देशभर के 20 से अधिक तकनीकी संस्थान के लगभग 500 से अधिक छात्र आइएसएम पहुंच चुके हैं. इस टेक फेस्ट के पहले दिन का मुख्य आकर्षण इसरो की महत्वाकांक्षी परियोजना री-यूजेबल लांच व्हीकल-टेक्नोलॉजी डेमोस्ट्रेटर के निदेशक डॉ श्याम मोहन का रिसर्च टॉक था. पेनमैन सभागार में आयोजित इस रिसर्च टॉक के दौरान उन्होंने स्पेस सेक्टर में इसरो के शून्य से लेकर वैश्वविक ताकत बनने के सफर पर प्रकाश डाला. कहा कि एक समय इसरो के पास अपना कुछ नहीं था. आज इसरो के पास अपना पेटेंट किया हुआ क्रायजोनिक इंजन है. आज इसरो री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल बनाने में सफल हो गया है. इससे अंतरिक्ष परियोजनाओं की लागत बेहद कम जायेगी. इसी री-यूजेबल लांच व्हीकल की मदद से भारत अंतरिक्ष में मानव मिशन शुरू करने जा रहा है. इसरो की क्षमता पर आज पूरी दुनिया विश्वास करती है. बता दें कि डॉ श्याम मोहन की अगुआई वाली टीम ने ही री-यूजेबल लांच व्हीकल का डिजाइन और टेक्नोलॉजी विकसित की है. वह देश पूर्व राष्ट्रपति व जाने माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के शिष्य हैं. डॉ श्याम मोहन खुद बहुमुखी प्रतिभाशाली हैं. वह गजल गायक हैं. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्हें सुनने के लिए पेनमैन सभागार में बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक उपस्थित थे.
नवोदित टेक्नोक्रेटस ने दिखाया तकनीकी कौशल :
कांसेटो के पहले दिन आयोजित टेक्निकल इवेंट का मुख्य आकर्षण रोबोवार था. नवोदित टेक्नोक्रेटस ने इस इवेंट में अपनी तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया. इस इवेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. रोबोट्स को आपस में लड़ते देखकर छात्र काफी उत्साहित हो रहे थे. कांसेटो के शिक्षक संयोजक प्रो अजीत कुमार ने बताया कि टेक फेस्ट अगले दो दिनों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रमुख वक्ताओं के अतिथि व्याख्यान सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.पहले दिन हुए 14 इवेंट :
पहले दिन क्रैक द क्रूड कोड, आर्कवे, केम-ए-कोड, मास्टर स्टैक, स्काई इज द लिमिट, फॉल्ट एनालाइजर, आप्ति क्वेस्ट, लेट देम कूक, जियोगिजर, मैथलॉन, रणनीति, बीजीएमआइ, रोबोवार और अलगोवर्स का आयोजन किया गया.शनिवार से 24 घंटे का हैक-द- ब्लॉक :
शनिवार को कांसेटो के दूसरे दिन 24 घंटे का हैकथॉन, हैक-द- ब्लॉक शुरू होगा. इसका आयोजन सेंट्रल लाइब्रेरी में किया जा जायेगा. इसमें छात्र 24 घंटे तक सेंट्रल हॉल में बंद रहेंगे और अलग अलग प्रॉब्लम स्टेटमेंट का तकनीकी समाधान तलाशेंगे. दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कॉमेडी नाइट है. इसमें जानेमाने स्टैंडअप कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ और विवेक समतानी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है