Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में टेक फेस्ट जियो कॉनफ्लूऐंस कल से
आइआइटी आइएसएम में शुक्रवार से अप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग का टेक फेस्ट ‘जियो-कॉनफ्लूऐंस’ शुरू हो रहा है. यह 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. इस फेस्ट में देश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में शुक्रवार से अप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग का टेक फेस्ट ‘जियो-कॉनफ्लूऐंस’ शुरू हो रहा है. यह 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. इस फेस्ट में देश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे. इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण 48 घंटे का हैकाथॉन, ‘टेरा प्रोस्पेक्ट’ होगा. यह हैकाथॉन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा और रविवार को समाप्त होगा. साथ ही अर्थ साइंस से जुड़ी समस्याओं पर परिचर्चा के लिए जियो सभा का आयोजन किया जायेगा. अर्थ साइंस के विभिन्न पहुलओं पर मॉडलिंग का इवेंट, जियो मॉडलिंग वर्कशॉप इसके मुख्य इवेंट हैं. वहीं स्केचिंग का इवेंट जियो स्केच, फोटोग्राफी का इंवेंट जियो विजिन, ट्रेजर हंट व क्विज का इंवेंट जियोट्रिवा भी आकर्षण का केंद्र होंगे.28 सितंबर को रक्षा राज्य मंत्री आइआइटी आइएसएम में:
आगामी 28 सितंबर को देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आइआइटी आइएसएम के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र विषय पर आयोजित सेमीनार में भाग लेंगें. सेमीनार का मुख्य उद्देश्य देश में राष्ट्रीय महत्व के तकनीकी शिक्षण संस्थानों की भूमिका को देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में बढ़ाना है. सेमीनार में धनबाद सांसद ढुलू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. सेमीनार का आयोजन संस्थान के पेनमैन हॉल में किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है