Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम के कल्चरल फेस्ट सृजन का दूसरा दिन रचनात्मकता और जोश से भरपूर रहा. शनिवार को कुल 13 इवेंट्स का आयोजन किया गया. मुख्य आकर्षण देर शाम श्रेया जैन की बैंड नाइट थी. लोअर ग्राउंड में आयोजित इस बैंड नाइट में देर रात तक श्रेया की धुनों पर छात्र-छात्राएं थिरकते रहे. इसके साथ ही कैंपस प्रिंसेस इवेंट का भी छात्रों के बीच काफी क्रेज रहा. छात्र-छात्राओं के सधे हुए रैंप वॉक को सभी ने खूब सराहा. वहीं, आइएसएम गॉट टैलेंट में प्रतिभागियों ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी के प्रदर्शन से दर्शकों को खूब हंसाया. यह इवेंट जीजीएलटी में आयोजित किया गया. इसके अतिरिक्त, साहित्य संग्राम, बियोंड द लेबल, फेस पेंटिंग, स्ट्रीट बीट्स और इंडिया क्विज जैसे इवेंट्स ने भी छात्रों का ध्यान आकर्षित किया. रविवार को सृजन के अंतिम दिन कुल छह इवेंट्स आयोजित किये जायेंगे और इसी दिन सभी इवेंट्स के विजेताओं की घोषणा की जायेगी. अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट होगा, जिसमें छात्र नाचते-गाते हुए सृजन और बसंत 2025 को विदाई देंगे.
आज 1975 बैच के पूर्व छात्र बसंत 2025 में होंगे एकत्र :
आइआइटी आइएसएम सृजन के साथ रविवार को बसंत की भी धूम मचेगी. 1975 बैच के पूर्व छात्र अपना गोल्डेन जुबली मनायेंगे. पूर्व छात्र अपने पूरे परिवार के साथ इस समारोह में हिस्सा लेंगे. उनके लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा और कैंपस का भ्रमण भी करवाया जायेगा. इसके साथ ही पूर्व छात्रों की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया जायेगा. शाम में, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्र को बसंत सम्मान प्रदान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है