पारा 43 डिग्री पर, चल रहे लू के थपेड़े
प्रचंड गर्मी के कारण घरों में दुबके लोग, सुनसान रही सड़कें
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 12:18 AM
संवाददाता, धनबाद.
दिन ब दिन तीखी हाेती धूप प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन परेशान है. रविवार को तापमान 43 डिग्री के करीब रहा. सुबह से ही गर्म हवा चलने पर लोग घरों में दुबके रहे. ऐसे में सुबह से शाम तक सड़कें और बाजार सुनसान रहे. गर्मी के तीखे तेवर ने लोगों का जीवन मुश्किल कर रखा है. लोग काफी जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. शहर के कई इलाकों में दोपहर में तीन-चार घंटे तक चहल-पहल काफी कम रही.
चेहरा-सिर ढंककर निकल रहे लोग:
गर्मी के कारण जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकलने रहे हैं. इस दौरान गर्मी से बचने के लिए अच्छी तरह से सिर व मुंह ढंककर व आंखों पर चश्मा लगा रहे हैं. गमछा-छाता आदि लेकर ही निकल रहे हैं. वहीं तेज गर्मी में प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं.
रात में भी राहत नहीं :
जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के करीब रहा है. इसके कारण लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल रही है. देर रात तक गर्म हवा चल रही है. स्थिति यह है कि पंखे की हवा भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है. लोगों को राहत के लिए एसी व कूलर का ही सहारा लेना पड़ रहा है.
आज छाये रहेंगे बादल :
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. ऐसे में लोगों को तल्ख धूप से राहत मिल सकती है. बादलों के मजबूत होने पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. 23 अप्रैल को भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इसके बाद आसमान फिर से साफ हो जायेगा.