Dhanbad News: दो दिनों में 5.2 डिग्री सेसि गिरा धनबाद का तापमान
साल के पहले दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड रही. धनबाद का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया.
धनबाद.
साल के पहले दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड रही. धनबाद का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. केवल दो दिनों में पारा 5.2 डिग्री सेसि के आसपास गिर गया है. हवा की रफ्तार भी सामान्य से तेज थी. इस कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ.उत्तर-पश्चिम भारत से आ रही ठंडी हवा
उत्तर-पश्चिम भारत से आ रही ठंडी हवा के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. दिन में धूप ने ठंड से थोड़ी राहत दी, लेकिन सर्द हवा लोगों को परेशान करती रही. अपराह्न तीन बजे के बाद तापमान में गिरावट होनी शुरू हुई. रात तक ठंड ने सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.
तापमान में गिरावट का दौर जारी
दूसरे दिन भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 5.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. 30 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेसि था.
चार जनवरी से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो चार जनवरी से बादल आ सकते हैं. इस कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि सात जनवरी के बाद फिर से तापमान में गिरावट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है