14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: बारिश से गिरा तापमान, छाया घना कोहरा

जिले में मौसम ने फिर करवट बदली है. सोमवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गयी थी. ऐसे में अधिकतम तापमान में 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

धनबाद.

जिले में मौसम ने फिर करवट बदली है. सोमवार को सुबह से ही बादल छाये रहे. सुबह सात बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गयी फिर झमाझम बारिश होने लगी. ऐसे में जरूरी कार्य व ऑफिस जाने के लिए बिना तैयारी के घर से निकले लोग जगह-जगह पर रूक कर बारिश थमने का इंतजार करते दिखे. बारिश के दौरान चल रही हवा लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का अहसास कराती रही है. अपराह्न दो बजे तक बारिश हुई है. फिर हल्की धूप भी खिली, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को अधिकतम तापमान में 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार को जहां अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री के करीब था. वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब रहा. इस मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान 16 डिग्री के नीचे आया है. दिन भर ठंड का असर देखने को मिला है.

दिन भर गर्म कपड़े में दिखे लोग

सोमवार को सुबह से ही काफी ठंड थी. देर रात तक लोगों को ठिठुरन भरी ठंड ने बेहाल किया. ऐसे में लोग दिन भर गर्म कपड़ों में दिखे.

कोहरा का असर दिखा

सोमवार की दोपहर बारिश थमने के बाद शाम 4.30 बजे से कोहरा का असर देखने को मिला. रात तक कोहरा छाया रहा. ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो अभी बादल रह सकते हैं. कोहरा का असर 10 दिसंबर से बढ़ जायेगा. सुबह व रात में असर दिखेगा.

और गिरेगा तापमान

मंगलवार से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. बादलों के बीच धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान में जहां बढ़ोतरी दर्ज होगी. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार हैं. ऐसे में रात में ठंड बढ़ेगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के नीचे जाने वाला है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

मौसम विभाग के अभिषेक आनंद की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में आया था. इसके कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बारिश हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुबह में घना कोहरा का असर हो सकता है, ऐसे में सतर्क होकर वाहन चलायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें