पारा 38 डिग्री पर पहुंचा, चिलचिलाती धूप ने किया परेशान
दिन भर पसीने से तरबतर हुए लोग, दोपहर बाद छाये हल्के बादल
संवाददाता, धनबाद.
जिले में मौसम साफ रहने के साथ ही तल्ख धूप लोगों को फिर से परेशान करने लगी है. सोमवार को गर्मी पूरी रंगत में दिखी. दिन में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे. वहीं तपिश बढ़ने के साथ ही पारा भी 38 डिग्री सेल्सियस पर रहा. जिले में पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है. सुबह से ही कड़ी धूप और गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो गये. दोपहर 12 बजते-बजते सड़कों पर भीड़ कम होने लगी. लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले. इस दौरान सिर से पांव तक ढके हुए थे. महिलाएं भी छाता लेकर ही निकलीं. इधर गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थ बेचने वालों की दुकानों पर हल्की भीड़ रही. हालांकि दोपहर में हल्के बादल छाने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. आज से और तल्ख होगी धूप: मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से मौसम साफ रहेगा. ऐसे में धूप और तेज होगी. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. अगले दो दिनों में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.स्कूली बच्चों को हुई परेशानीगर्मी के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकारी व कई निजी स्कूलों में दोपहर 12 बजे के बाद छुट्टी हो रही है. ऐसे में चिलचिलाती धूप में बच्चे घर जा रहे है. सरकारी स्कूल सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक संचालित हो रहे हैं.