संवाददाता, धनबाद.
कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मौसम के तीखे तेवर ने सभी को परेशान किया. गर्म हवाओं के थपेड़ों के साथ धूप में भी तपिश थी. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाने से लोग तपिश से बचने के लिए कपड़े से चेहरा ढंक कर निकलने को विवश रहे.रात में भी राहत नहीं :
गुरुवार को सूरज ढलने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होने के कारण देर रात तक गर्मी का अहसास होता रहा. लोग घरों के बाहर व छतों पर टहलते दिखे. पंखा भी गरम हवा दे रहा था.20 से राहत की उम्मीद :
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसका असर दिखेगा. 19 मई से बादल आने लगेंगे. 20 से जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं.मायुमं शक्ति शाखा ने जगह-जगह खोली पनशाला :
मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की ओर से गुरुवार को सात अस्थायी अमृत धारा पनशाला का उद्घाटन किया गया. मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं शक्ति शाखा की संस्थापक अध्यक्ष किरण रिटोलिया ने पनशाला का उदघाटन किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष राधा नारनोली, सदस्य ईशा पटवारी, प्रीति नारनोली, धनबाद शाखा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कन्हैया गुप्ता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है