38 डिग्री रहा तापमान, उमस बढ़ी

दो दिनों की बारिश के बाद रविवार का दिन धूप व छांव के बीच बीता

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:20 AM

संवाददाता, धनबाद,

दो दिनों की बारिश के बाद रविवार का दिन धूप व छांव के बीच बीता. इस कारण उमस बढ़ गयी है. सुबह में गर्मी थोड़ी राहत थी. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हुई. दोपहर तक अधिकतम पारा 38 डिग्री पहुंच गया. इस कारण उमस बढ़ गयी है. लोगों के पसीने छूट गये. मौसम विभाग की ओर से रविवार को बारिश का आसार व्यक्त किया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुई. बादलों के कारण रात में उमस बढ़ी हुई थी. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.

बादलों का आना जारी रहेगा :

अभी बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान बादल के मजबूत होने पर बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने तीन जून को झारखंड उत्तर-पूर्वी में हल्की बारिश के आसार व्यक्त किये हैं. लेकिन इससे बहुत राहत नहीं मिलेगी.

बढ़ेगा तापमान :

मौसम विभाग की माने, तो तीन जून से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. आने वाले दो से तीन दिनों में पारा फिर से 40 डिग्री के पार चला जायेगा. ऐसे में लोगों को फिर से बेहाल करने वाली गर्मी झेलनी होगी. अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस कारण दिन के साथ ही रात में गर्मी का असर बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version