25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता की शिकायत पर फोगिंग मशीन खरीदारी का टेंडर रद्द

चिरकुंडा नप का मामला, टाटानगर की कंपनी ने की थी विभागीय सचिव से शिकायत

चिरकुंडा नप का मामला, टाटानगर की कंपनी ने की थी विभागीय सचिव से शिकायतचिरकुंडा नगर परिषद में फॉगिंग मशीन की खरीदारी को लेकर ऑनलाइन टेंडर में वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर नप ने टेंडर को रद्द कर दिया है. इस संबंध में टाटानगर की कंपनी अर्चित इंटरप्राइजेज की मालकिन बेबी देवी ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव से शिकायत की थी. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. इधर, चिरकुंडा नप का कहना है कि तकनीकी कारणों से टेंडर रद्द किया गया है.

दो अगस्त को निकला था टेंडर : चिरकुंडा नप द्वारा दो अगस्त 2024 को जेम पोर्टल पर पोर्टेबल डिसिन्फेक्टेन्ट फॉगिंग मशीन (क्यू 3) की खरीदारी को लेकर ऑनलाइन टेंडर निकाला गया था. टेंडर डालने की अंतिम तिथि 13 अगस्त तथा खोलने की तिथि भी 13 अगस्त रखी गयी थी. बेबी देवी ने शिकायत में कहा है कि 30 हजार रुपये जमानत की राशि डीडी द्वारा सिटी मैनेजर चिरकुंडा नप के नाम से बनाने के लिए कहा गया जबकि नप के सिटी मैनेजर वित्तीय अधिकार प्राप्त अधिकारी नहीं है. इससे स्पष्ट है कि वित्तीय अनियमितता बरतने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि बिना विभागीय तकनीकी स्वीकृति के टेंडर निकाला गया था, जो गलत है. उनका कहना है कि अतिरिक्त नियम शर्त में ट्रक माउंटेड फॉगिंग मशीन की खरीदारी दर्शाया गया है जबकि टेंडर के मूल में पोर्टेबल मशीन की खरीदारी की बात कही गयी है. बेबी देवी का आरोप है कि किसी को लाभ पहुंचाने की नीयत से यह टेंडर निकाला गया था. शिकायत के बाद टेंडर को रद्द कर दिया गया. इस बाबत ऑनलाइन जवाब मांगने पर नप चिरकुंडा द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. पोर्टेबल मशीन की अधिकतम कीमत 2.80 लाख रुपये है जबकि ट्रक माउंटेड मशीन की अधिकतम कीमत 39 लाख है.

तकनीकी कारणों से रद्द किया गया है टेंडर : इओ

इस संबंध में चिरकुंडा नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा का कहना है कि तकनीकी कारणों से टेंडर को रद्द किया गया है. डीडी सिटी मैनेजर के नाम पर बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि जब टेंडर ही रद्द कर दिया गया है तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है. टेंडर रद्द करने का कोई स्पष्ट व ठोस कारण उन्होंने नहीं बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें