DHANBAD NEWS : आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वेटर खरीद का टेंडर नौ को खुलेगा
समाज कल्याण विभाग की लेट लतीफी से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच अब तक स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है
ठंड बढ़ती जा रही है. नवंबर माह भी खत्म होने जा रहा है. दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. लेकिन समाज कल्याण विभाग की लेट लतीफी से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच अब तक स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है. विभाग की ओर से प्रति बच्चे दो स्वेटर दिये जाते हैं. वर्ष 2022 में फरवरी व 2023 में दिसंबर माह में बच्चों को स्वेटर मिला था. इस साल अब तक कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक टेंडर नहीं निकला है. वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने बताया कि टेंडर प्रोसेस में है.
जिले में हैं 2231 आंगनबाड़ी केंद्र :
जिले में तीन से छह साल तक के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने के लिए 2231 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. आठ परियोजना में केंद्र संचालित है. किसी सेंटर में 30, तो किसी में 40 बच्चे हैं. लगभग 63,315 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं. इधर अभिभावकों का कहना है कि जब विभाग को स्वेटर देना ही है तो जाड़े से पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए.20 से मिलने लगेंगे स्वेटर :
बच्चों को परेशानी तो हो रही है, लेकिन क्या कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव के कारण टेंडर का पेंच फंस गया था. स्वेटर के लिए टेंडर प्रोसेस में है. नौ दिसंबर को टेंडर खुलेगा. 20 दिसंबर से बच्चों को स्वेटर मिलना शुरू हो जायेगा.अनिता कुजूर,
जिला समाज कल्याण पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है