dhanbad news: सदर थाना से योजनाओं का टेंडर पेपर बिका, टेंडर कल

गहमागहमी के बीच सोमवार को सदर थाना से 75 ग्रुप के योजनाओं का टेंडर पेपर बिका. बुधवार को टेंडर डाला जायेगा. पेपर खरीदने को लेकर सुबह से ही सदर थाना में संवेदकों की भारी भीड़ लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:16 AM

धनबाद.

गहमागहमी के बीच सोमवार को सदर थाना से 75 ग्रुप के योजनाओं का टेंडर पेपर बिका. बुधवार को टेंडर डाला जायेगा. प्रत्येक ग्रुप में टेंडर पेपर खरीदा गया. कुछ ग्रुप में दस तो कुछ में आठ जबकि कुछ में चार तो कुछ में दो संवेदकों ने टेंडर पेपर लिया. पेपर खरीदने को लेकर सुबह से ही सदर थाना में संवेदकों की भारी भीड़ लगी रही. दोपहर एक बजे तक टेंडर पेपर बेचा गया. एक-दो संवेदक दोपहर एक बजे के बाद पेपर खरीदने काउंटर पर पहुंचे. समय अवधि समाप्त होने पर उन्हें पेपर नहीं दिया गया. इसे लेकर संवेदकों ने हंगामा भी किया. ग्रुप 75 के लिए सबसे अधिक मारामारी थी. निरसा में पब्लिक हेल्थ यूनिट के लिए 49 लाख 48 हजार का टेंडर है. इस ग्रुप में काफी संख्या में संवेदकों ने टेंडर पेपर खरीदा है. 15 अक्तूबर को स्पष्ट हो पायेगा कि किस ग्रुप में कितने संवेदकों ने टेंडर पेपर लिया है. कुछ संवेदक आपस में मैनेज करते हुए दिखे. 16 अक्तूबर को सदर थाना में ही टेंडर डाला जायेगा. जो संवेदक एल-1 होंगे उन्हें काम अवार्ड किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version