dhanbad news : एसएनएमएमसीएच में मैनपावर व सफाइ एजेंसी के लिए शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
मर्चुरी फ्रीजर व दवाओं के खरीदारी के लिए निकलेगा टेंडर, चुनाव समाप्त होने के बाद अब रुकी हुई याेजनाओं का कार्य शुरू करने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता को लेकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व जिला स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य रुक गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रुके हुए विभिन्न योजनाओं के कार्य को गति देने की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मैनपावर व सफाई एजेंसी के लिए टेंडर, दवा व मर्चुरी फ्रीजर समेत विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदारी शामिल है.
दो माह से एक्सटेंशन पर चल रही मैनपावर व सफाई एजेंसियां :
स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने लगभग दो माह पूर्व राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में बहाल आउटसोर्स एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया है. धनबाद के एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल में भी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सेवा ली जा रही है. जहां मेडिकल कॉलेज में सफाई के साथ मैनपावर के लिए आउटसोर्स एजेंसी को बहाल किया गया है, वहीं सदर अस्पताल में बहाल आउटसोर्स एजेंसी मरीजों को भोजन उपलब्ध कराती है. आचार संहिता को लेकर इन एजेंसियों को एक्सटेंशन दिया गया है. चुनाव समाप्त होने के बाद अब एजेंसी के चयन के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी.मेडिकल कॉलेज के लिए नये मर्चुरी के खरीदारी के लिए निकलेगा टेंडर :
एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में शवों को रखने वाला मर्चुरी फ्रीजर खराब हो चुका है. शवों से निकलने वाली दुर्गंध को देखते हुए फ्रीजर को इमरजेंसी से हटा दिया गया है. नये फ्रीजर की खरीदारी प्रक्रिया आचार संहिता में फंस गयी थी. चुनाव खत्म होने के बाद नए फ्रीजर की खरीदारी के लिए टेंडर निकलेगा.एसएनएमएमसीएच व सदर के लिए दवा व उपकरणों की होगी खरीदारी :
चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के कारण एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल में दवा की कमी हो गयी थी. आचार संहिता को लेकर कयी दवाओं की टेंडर प्रक्रिया को राेक दिया गया था. खासकर सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन की खरीदारी प्रक्रिया भी रुक गयी थी. अब इन सभी तरह के दवाओं की खरीदारी के लिए टेंडर निकलेगा. वही एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है