Dhanbad News : डीपीआर का नहीं हुआ पालन, बीबीएमकेयू में 77 करोड़ रुपये का टेंडर लटका

जेएसबीसीसीएल ने बीबीएमकेयू में लैब, लाइब्रेरी के विकास और फर्नीचर आपूर्ति के लिए सितंबर में वर्क ऑर्डर जारी किया था, डीपीआर में 37 करोड़ रुपये के डूरियन ब्रांड फर्नीचर की खरीद का उल्लेख था, लेकिन टेंडर दूसरी कंपनी के लिए जारी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:36 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में लैब, लाइब्रेरी के विकास और प्रशासनिक भवन के फर्नीचर आपूर्ति का काम लटका हुआ है. राज्य सरकार ने इसके लिए 77 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया था, लेकिन पांच माह बाद भी ना काम शुरू हो सका है और ना ही फर्नीचर की आपूर्ति हुई है. सूत्रों के अनुसार ठेकेदार ने अब इस काम में रुचि लेना बंद कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया में बीबीएमकेयू प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का पालन नहीं किया गया.

डीपीआर से हटकर जारी हुआ टेंडर :

डीपीआर के अनुसार, लैब, लाइब्रेरी और प्रशासनिक व एकेडमिक ब्लॉक के लिए डूरियन ब्रांड के फर्नीचर की आपूर्ति का प्रावधान था. लेकिन, जेएसबीसीसीएल ने टेंडर प्रक्रिया में डूरियन की जगह किसी अन्य कंपनी के फर्नीचर का उल्लेख कर दिया. वर्क ऑर्डर में भी दूसरी कंपनी का नाम दर्ज है, जिससे परियोजना के क्रियान्वयन में अड़चन आ रही है.

सैंपल देखने से इनकार :

हाल ही में ठेकेदार ने आपूर्ति किए जाने वाले फर्नीचर का सैंपल विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दिखाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने इसे देखने से मना कर दिया. अधिकारियों का कहना था कि सैंपल की प्रक्रिया डीपीआर के अनुसार नहीं हुई है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी सहमति व्यक्त की है कि सभी कार्य डीपीआर के अनुसार ही होने चाहिए, क्योंकि फंड आवंटन उसी आधार पर किया गया था.

ठेकेदार ने खींचे हाथ :

अभी स्थिति यह है कि ठेकेदार ने काम को पूरा करने में रुचि लेना बंद कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित विभाग इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन परियोजना की स्थिति फिलहाल अनिश्चित बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version