Dhanbad News : थैलेसीमिया मरीजों को निजी ब्लड बैंक से नि:शुल्क मिलेगा रक्त
ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विस, झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (जेएसएसीएस) ने जारी किया बगैर रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश
थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों को निजी ब्लड बैंक में नि:शुल्क रक्त मिलेगा. यही नहीं इन रोगों से ग्रसित मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विस, झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (जेएसएसीएस) ने जारी किया है. ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विस, जेएसएसीएस के एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह नोडल पदाधिकारी एसएस पासवान ने जारी निर्देश में स्पष्ट कहा है कि थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों को सरकारी व निजी अस्पताल में नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाये. इस निर्देश में इन मरीजों को डोनर की बाध्यता को समाप्त कर दी गयी है. बता दें कि वर्तमान में सिर्फ सरकारी अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंक में इन रोग से संबंधित मरीजों को नि:शुल्क व बिना रिप्लेंसमेंट रक्त उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें
डीएमएफटी से बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन के लिए किया प्रदर्शन
डीएमएफटी फंड से बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को बकाया वेतन की मांग को लेकर सदर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में लैब टेक्निशियन, नर्स, वार्डबॉय आदि शामिल थे. बताया कि डीएमएफटी के तहत सभी की बहाली लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई है. सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सभी अपनी सेवा प्रदान कर रहे है. गत कई माह से अनियमित वेतन को लेकर सभी परेशान हैं. वर्तमान में दो माह से उनको वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. कहा कि नियमित वेतन नहीं मिलने पर सभी आंदोलन को बाध्य होंगे. इस संबंध में कर्मियों ने सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है