Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के टेसराटांड़ स्कूल मैदान में सोनोत संथाल समाज की सामाजिक बैठक में पैसे लेने आरोपी नहीं पहुंचा. समाज ने मामले को केंद्रीय कमेटी को सौंप दिया है.Dhanbad News: पूर्वी टुंडी प्रखंड की रुपन पंचायत के टेसराटांड स्कूल मैदान में सोनोत संथाल समाज ने रविवार को गैंग रेप के मामले का सामाजिक स्तर पर निराकरण को लेकर बैठक बुलायी, लेकिन में बैठक में केस को मैनेज कराने के नाम पर पैसे लेने का आरोपी पिपराटांड़ निवासी श्रीलाल सोरेन नहीं पहुंचा. इस दौरान बैठक के नेतृत्वकर्ता संदीप हांसदा ने कहा कि रुपन पंचायत की एक किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों के केस को मैनेज करने के मुख्य आरोपी श्रीलाल सोरेन बैठक में नहीं उपस्थित हुआ. उन्होंने कहा कि सामाजिक बैठक में आरोपी का नहीं उपस्थित होना समाज का तिरस्कार है. मामले को सोनोत संथाल समाज की केंद्रीय कमेटी को सौंपा जायेगा. केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आरोप साबित होने पर पीएलवी के पद से निलंबित है आरोपी
विदित हो कि आदिवासी किशोरी से गैंगरेप मामले के आरोपियों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है. श्रीलाल सोरेन द्वारा केस को मैनेज करने के नाम पर आरोपियों के परिजनों से पैसे लेने का आरोप साबित हुआ था, जिसके बाद उसे डालसा पीएलवी के पद से निलंबित कर दिया गया था. बैठक में बाबूराम माझी, लखीकांत सोरेन, मनोज मरांडी, बोदीनाथ बेसरा, होपना मुर्मू आदि थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है