सीएचसी प्रभारी पर प्रताड़ना के आरोपों की होगी जांच

ढांगी स्थित स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ ने वीडियो जारी कर बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर लगाया है आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:09 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद/ बलियापुर,

बलियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी डॉ राहुल कुमार के खिलाफ लगे प्रताड़ना के आरोपों की जांच होगी. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि एक-दो दिन में मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. वहीं वीडियो जारी कर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर आरोप लगाने वाली सीएचओ से भी पूछताछ की जायेगी. बता दें कि बलियापुर सीएचसी अंतर्गत ढांगी स्थित स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उक्त वीडियो में सीएचओ रेणु कुमारी ने रोते हुए डॉ राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

सीएचसी प्रभारी व विभिन्न सीएचओ के बीच चल रहा विवाद :

बता दें कि बलियापुर सीएचसी प्रभारी व प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत सीएचओ के बीच पहले से विवाद चल रहा है. बलियापुर सीएचसी अंतर्गत कार्य करने वाले सीएचओ का आरोप है कि प्रभारी डॉ राहुल कुमार उन्हें प्रताड़ित करते हैं. विभिन्न कारण बता उनका मानदेय रोक दिया जाता है. इस मामले को लेकर सभी सीएचओ ने बलियापुर सीएचसी के समक्ष प्रभारी चिकित्सक के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व धरना भी दिया था. आरोपाें को देखते हुए सिविल सर्जन ने मामले की जांच शुरू कराई है. हालांकि, सीएचओ जांच से असंतुष्ट हैं. वे प्रशासनिक अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग पर अड़े हैं. ऐसे में उक्त मामले की जांच लटकी हुई है. इसी बीच प्रभारी व सीएचओ के बीच नया विवाद शुरू हो गया है.

इधर, प्रभारी ने सीएचओ से मांगा स्पष्टीकरण :

वीडियो जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को बलियापुर सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल ने एक अन्य मामले में ढांगी स्थित स्वास्थ्य आरोग्य आयुष्मान केंद्र की सीएचओ रेणु सिंह से नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार ने कहा कि : उनके नेतृत्व में सोमवार को एक टीम आरोग्य केंद्र का निरीक्षण करने गयी थी. इस दौरान केंद्र बंद मिला. घंटों इंतजार के बाद भी सीएचओ केंद्र नहीं पहुंची. इसके बाद टीम बलियापुर लौट गयी. नोटिस में चिकित्सा प्रभारी ने कहा है कि उक्त सेंटर के बंद होने की तस्वीर भी ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version