Dhanbad News:महाराष्ट्र में तोपचांची के युवक की मौत, शव लेकर आयी एंबुलेंस को 12 घंटे रोका

Dhanbad News: तोपचांची के युवक की महाराष्ट्र में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक का शव लेकर आयी एंबुलेंस को ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर 13 घंटे तक रोके रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:54 AM

मामले को लेकर तोपचांची थाना में बैठक करते जन प्रतिनिधि व अधिकारी.

Dhanbad News: तोपचांची के युवक की महाराष्ट्र में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक का शव लेकर आयी एंबुलेंस को ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर 13 घंटे तक रोके रखा. Dhanbad News:तोपचांची थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव निवासी गिरधारी महतो (33) की महाराष्ट्र में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. महाराष्ट्र के कोपरगांव रेल थाना पुलिस ने स्टेशन के पास ट्रैक से उसका शव 26 सितंबर को बरामद किया था. मृतक की पहचान महाराष्ट्र की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत गिरधारी महतो के रूप में हुई. पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के घर भेज दिया. गिरधारी का शव शनिवार को एंबुलेंस से गांव लाया गया.

तोपचांची थाने में हुई वार्ता

गिरधारी का शव लेकर आयी एंबुलेंस से मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर लगभग 12 घंटे तक उतारने नहीं दिया. एंबुलेंस को घेरे रखा. ग्रामीणों ने बताया कि 18 दिन पहले चंद्रपुरा के तारानारी गांव का लेबर सप्लायर गांव आकर गिरधारी को अपने साथ ले गया था. कहा कि मुआवजा देने के बाद ही शव को एंबुलेंस से उतारने दिया जायेगा.

साढ़े पांच लाख मुआवजे पर बनी सहमत

िइधर, सूचना मिलने पर तोपचांची थानेदार डोमन रजक दल-बल के साथ मंझलाडीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों की मांग पर थानेदार ने लेबर सप्लायर को थाना में बुला कर वार्ता कराने की बात कही. देर शाम बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, मंत्री बेबी देवी के पुत्र राजू महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पूर्व जिप सदस्य संतोष महतो, प्रमुख आनंद महतो, मुखिया सीताराम महतो आदि थाना पहुंचे. वार्ता में राजू महतो ने कंपनी की ओर से लाख रुपये, लेबर सप्लायर से 50 हजार रुपये व स्वयं 75 हजार रुपये देने पर सहमति जतायी. ग्रामीणों ने पैसा मृतक की पत्नी के खाते में डालने को कहा. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version