28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : पीओ को कार्यालय से खींच कर ले गयी उग्र भीड़ और की पिटाई, भाग खडे़ हुए कार्मिक प्रबंधक

Dhanbad News : पीओ को कार्यालय से खींच कर ले गयी उग्र भीड़ और की पिटाई, भाग खडे़ हुए कार्मिक प्रबंधक

Dhanbad News :लोदना में पिट वाटर सप्लाई को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिला समेत आधा दर्जन घायलओपी अंतर्गत लोदना सात नंबर ग्वालापट्टी खटालधौड़ा के समीप पिट वाटर सप्लाई के सवाल पर शनिवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में एक पक्ष के लोदना चार नंबर निवासी अनिल चौहान (30), विकास पासवान उर्फ भेदू (25), जबकि दूसरे पक्ष के ग्वालापट्टी की सरस्वती देवी (50), सुंदर कुमार यादव (18) समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से आक्रोशित चार नंबर के लोग लोदना परियोजना पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पीओ एके पांडेय से ग्वालापट्टी के लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. पीओ ने आनाकानी की, तो ग्रामीणों ने उनके साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की. यही नहीं, उन्हें जबरन खींच कर घटनास्थल पर ले गये और पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आक्रोश देख उप कार्मिक प्रबंधक एस बेहरा ऑफिस से भाग गये.

लोदना ओपी के समक्ष दोनों पक्षों ने किया हंगामा

पीओ से मारपीट करने और हंगामे की सूचना मिलने पर घटना के दो घंटे बाद लोदना ओपी से एक हवलदार घटनास्थल पर पहुंचे. हवलदार को देख गुस्साये दोनों पक्षों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनायी. बाद में दोनों पक्ष के लोग लोदना ओपी पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. पुलिस ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब लोग माने. घटना की लिखित शिकायत किसी पक्ष ने नहीं की है. लोदना ओपी प्रभारी रंजनी कांत ने कहा कि अभी दोनों पक्ष या प्रबंधन की ओर से शिकायत नहीं मिली है.

पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन है झड़प की वजह

लोदना कोलियरी के बंद एक नंबर पिट से आठ इंच की पाइपलाइन निकली है. इस पाइप से सात नंबर ग्वालापट्टी होते हुए चार नंबर, आठ नंबर, मल्लाह पट्टी, मस्जिद पट्टी, इस्लामपुर, केशव नगर आदि मुहल्लों में पिट वाटर की सप्लाई की जाती है. ग्वालापट्टी खटाल के समीप स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन से कई स्थानों पर अवैध कनेक्शन ले लिया है. इस कारण नीचे की ओर पानी का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे मुहल्ले में आंशिक जलापूर्ति होती है. शनिवार को जब जलापूर्ति शुरू हुई, तो चार नंबर धौड़ा के विकास पासवान उर्फ भेदू और अनिल चौहान ग्वालापट्टी पहुंचे, जहां सात नंबर निवासी चंदन यादव को पाइप लगाकर पानी भरते देख दोनों भड़क गये. पाइप खोलकर छेद को रबर से बंद करने लगे. उसी बात को लेकर विवाद होने लगा. सूचना पर ग्वालापट्टी के कई लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडे से विकास और अनिल की पिटाई कर दी.

पिटाई से दोनों का सिर फट गया.

विकास और अनिल की पिटाई से नाराज लोगों ने चंदन के घर पर किया हमलाविकास और अनिल की पिटाई की जानकारी होते ही लोदना चार नंबर, आठ नंबर, धौड़ा, इस्लामपुर केशव नगर के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच कर चंदन यादव की खोज करने लगे. लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया. हमले में सरस्वती देवी, सारो देवी, सविता देवी, चंदन यादव, कुंदन, उषा, कविता आदि घायल हो गये. बाद में लोगों ने एक पक्ष के अनिल चौहान को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम व विकास को जियलगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया. लोदना चार नंबर के लोगों का कहना था कि घटना के लिए परियोजना प्रबंधन दोषी है. कई बार पीओ से पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन बंद कराने व पाइपलाइन के डायवर्सन की लिखित मांग की है.

कोट : पिट वाटर की समस्या को ले दो पक्षों में मारपीट होने के बाद सैकड़ों की भीड़ ने कोलियरी कार्यालय आकर हंगामा किया. असामाजिक तत्वों ने मेरे साथ मारपीट भी की. दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ थाना में शिकायत की जायेगी.

अरुण कुमार पांडेय

, पीओ, जयरामपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें