कतरास में डेंजर जोन में घर का छज्जा गिरा, सीएसपी संचालक की मौत
डैंजर जोन का घर गिरा, मालिक की मौत
बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के कैलूडीह यादव पट्टी में बुधवार की सुबह डेंजर जोन के एक आवास का छज्जा गिरने से सूबेलाल यादव (46 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे निकट के अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि इस इलाके के कैलूडीह, भुइयां धौड़ा सहित कई जगह पूरी तरह से डेंजर जोन में है. ऊपर से पूर्व में हुई कोयला तस्करी के कारण जमीन भी खोखली हो गयी है. आये दिन इन इलाकों में भू-धंसान की घटनाएं घटती रहती हैं. बुधवार की सुबह सूबेलाल यादव के मकान धंस गया. उससे पत्थर गिरने लगे और घर का एक छज्जा सूबेलाल यादव पर आ गिरा, उससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी. वह मूल रूप से शेखपुरा (बिहार) का रहने वाला था. यहां बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी का संचालन करता था. घटना की जानकारी मिलने पर डालसा ने संज्ञान लेते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की है. इससे पूर्व घटना की जानकारी मिलने पर डालसा सिविल कोर्ट की पीएलवी अनामिका सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंचीं और मामले की पूरी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है