शादी में हुए खर्च का लड़का पक्ष ने किया भुगतान, मामले का पटाक्षेप

दूल्हा-दुल्हन का विवाद सलटा, दिया गया भुगदान

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:55 AM

भौंरा ओपी क्षेत्र के डुमरी सात नंबर इंदिरा आवास निवासी मजदूर की पुत्री की शादी के दौरान लड़का की हरकत को लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा होने के मामले का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम के हस्तक्षेप पर गुरुवार को लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष को शादी में हुए खर्च का भुगतान किया. उसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गयी. बताते चलें कि बोर्रागढ सुरेंद्र कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी के पुत्र की बरात सोमवार को डुमरी सात नंबर इंदिरा आवास निवासी एक पिता के घर आयी थी. रात में उनकी पुत्री के साथ विवाह संपन्न होने के बाद कुछ लड़कियां दूल्हे का जूता छिपा दिया, जिस पर लड़का भड़क गया और मारपीट करने लगा. यह देख लड़की की चाची उसे समझाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट की. उसके बाद लड़की व लड़का पक्ष में विवाद हो गया था. सूचना मिलने पर भौंरा पुलिस पहुंच कर लड़का दूल्हा को पकड़ कर थाना ले आयी थी. लड़की ने भी जाने से इंकार कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version