19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साजन के घर जाने से दुल्हन का इंकार, पुलिस और पंचायत में भी नहीं सुलझा मामला, जानें क्या है दूल्हे का कसूर

पुलिस व मुखियाओं के समझाने के बाद भी नहीं सुलझा मामल

पुलिस व मुखियाओं के समझाने के बाद भी नहीं सुलझा मामला बाघमारा. शादी के बाद दूल्हे की हरकत देख ससुराल जाने से इनकार करने का मामला थाना में भी नहीं सुलझा. हैरान करने वाली मामले को सुलझाने में चार पंचायत के मुखिया द्वारा समझाने-बुझाने का भरपूर किया गया प्रयास, लेकिन सभी के प्रयास विफल हो गये. दुल्हन ससुराल जाने के लिए राजी नहीं हुई. अंततः दूल्हे को खाली हाथ घर लौटना पड़ा. मामले को सुलझाने के लिए सोमवार की देर रात 11 बजे तक थाने में दोनों पक्षों की बैठकी चली. दुग्दा रटारी पंचायत के मुखिया मंटू महथा, दुग्दा दक्षिण पंचायत के मुखिया रेणु देवी के पति प्रभु दयाल सिंह, माटीगढ़ा पंचायत के मुखिया पति इंदल कुमार एवं नदखुरकी पंचायत के मुखिया जीतन भुइयां के अलावा भुइयां समाज के प्रबुद्ध लोग भी बैठक में मौजूद थे. बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत सिंह ने दूल्हा एवं दुल्हन पक्ष को बैठा कर काफी देर तक समझाया बुझाया. लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग लड़के के चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए लड़की की विदाई करने से साफ इंकार कर दिया. मुखियाओं द्वारा लाख समझाने के बाद लड़की के पिता एवं उनके मामा एवं मौसा लड़की को ससुराल भेजने की बजाय लड़का को ही घर-जमाई बनाकर रखने की जिद्द पर अड़े रहे, जिसके कारण मामला नहीं सुलझा. अंततः बारह बजे रात को दूल्हा बिना दुल्हन के लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें