धनबाद शहर की लाइफ लाइन बैंक मोड़ फ्लाइओवर की रोकर बेयरिंग बदली जायेगी. इसकी जगह इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग का उपयोग होगा. पथ निर्माण विभाग ने एजेंसी द्वारा दिये गये इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग का सैंपल मुख्यालय भेजा है. मुख्यालय से इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग की डिजाइन एप्रुव होने के बाद फ्लाइओवर लिफ्टिंग का काम शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद के मुताबिक फ्लाइओवर में जो बेयरिंग लगी है, वह अब नहीं मिल रही है. नयी डिजाइन की बेयरिंग है. मुख्यालय से अनुमति मिलने पर फ्लाइओवर लिफ्टिंग पर काम शुरू किया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त से बात हुई है. उन्होंने फ्लाइओवर लिफ्टिंग पर सहमति दे दी है. फ्लाइओवर की 184 बेयरिंग बदली जायेंगी. लगभग छह से सात इंच तक फ्लाइओवर को लिफ्ट किया जायेगा. इस दौरान एक से डेढ़ माह तक फ्लाइओवर बंद किया जायेगा. सिर्फ टू व्हीलर को फ्लाइओवर से आने-जाने की अनुमति रहेगी.
इपोक्सी केमिकल डालकर पिलरों को किया गया मजबूत :
ज्ञात हो कि इपोक्सी केमिकल डालकर बैंक मोड़ फ्लाइओवर के पिलरों को मजबूत किया गया है. रेलिंग का काम लगभग खत्म हो गया है. फ्लाइओवर के फुटपाथ पर ढलाई का काम चल रहा है. पुरानी रेलिंग को हटाकर नयी रेलिंग बनायी गयी है. नया बाजार-भूली में दो प्वाइंट पर काम बचा हुआ है.जलापूर्ति पाइप के लिए तलाशा जा रहा विकल्प :
पथ निर्माण विभाग के मुताबिक फ्लाइओवर को उठाने में जलापूर्ति पाइप लाइन से समस्या होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बात चल रही है. जलापूर्ति में परेशानी न हो. इसे ध्यान में रख पाइप लाइन का काम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है