Dhanbad News: केंद्रीय टीम ने किया आरोग्य केंद्र का निरीक्षण

Dhanbad News: पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र के खड़काबाद स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम ने औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:45 AM

Dhanbad News: पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र के खड़काबाद स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम में शामिल सीआरसी दिल्ली की डॉक्टर प्रियंका ने आरोग्य मंदिर की प्रगति रिपोर्ट की जांच की. ओपीडी में उपलब्ध दवाइयां के गुणवत्ता की जांच, एमसीडी कॉपी एवं अन्य सेवाओं की जानकारी ली. अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गयी. अस्पताल की साफ सफाई व बागवानी का मुआयना किया. डॉ प्रियंका ने बताया कि निरीक्षण सबकुछ संतोषजनक पाया गया, लेकिन मरीजों की जांच एवं नि:शुल्क दवा के बारे में ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने की जरूरत है. केंद्र की ओर से सभी पंचायतों में चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है. केंद्रीय टीम के साथ जिला प्रतिरक्षक पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम, चिकित्सा प्रभारी डॉ विशेश्वर कुमार, सीएचओ अंकिता टुडू, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित तिवारी, एएनएम देवंती कुमारी, उत्तम कुमार, रीता देवी, मदन प्रसाद साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version